द सीजी न्यूज डॉट कॉम
लॉकडाउन के कारण जरूरतमंद लोगों को भोजन देने के लिए नौजवानों की टीम आगे आई है। दुर्ग शहर में आज जरूरतमंद लोगों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया गया। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लागू होने के कारण कई जरूरतमंद लोग भीष्म गर्मी में कई लोग भटकते रहते हैं। ऐसे लोगों को दोपहर का भोजन दिया गया। सभी को हाथ धोने के लिए साबुन भी दिया गया। सभी को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया।

अभिषेक शर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवाओं की टीम ने करीब 150 पैकेट सोयबीन वेज पुलाव के पैकेट बांटे। इससे शरीर में प्रोटीन को बढ़ने के साथ ही रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ेगी। इन सभी लोगों को थोड़े-थोड़े समय बाद हाथ धोते रहने और कोरोना जैसी महामारी से बचते रहने की समझाईश दी गई। भोजन वितरण के कार्य में अमित सुनेजा, अय्यूब खान, प्रशांत साहू, रवि पटनायक, मीठी सिंह, अनुराग बक्शी, गिरीश हासवानी, दीपक पाटले व अन्य युवा सक्रिय रहे।

चिलचिलाती धूप में फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले गरीब और बेसहारा लोगों के भूख की फिक्र करने वाले नौजवानों के इस जज्बे को सलाम …
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal