Breaking News

ठगड़ा बांध का आईलैंड बनेगा नए आकर्षण का केंद्र, राशि का सदुपयोग करें अधिकारी : वोरा

  • महापौर ने निर्धारित समयसीमा में प्रोजेक्ट पूरा करने दिए निर्देश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग शहर के ठगड़ा बांध को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है। यहां फूड कोर्ट, चिल्ड्रन पार्क, साइकिल और रनिंग ट्रैक के साथ सुंदर आइलैंड विकसित करने का काम हो रहा है। ठगड़ा बांध को पिकनिक स्पॉट बनाने के साथ ही आसपास के वार्डों का भूजल स्तर बढ़ाने के लिए रिटर्निंग वॉल निर्माण का काम भी हो रहा है। विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित निगम के अन्य अधिकारियों ने यहां हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक अरुण वोरा के लगातार प्रयासों से 6 माह पहले शासन ने इस प्रोजेक्ट के लिए 14 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की थी जिसके बाद नवंबर माह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस कार्य का भूमिपूजन किया गया।

वोरा ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दुर्ग-भिलाई के लोगों को इस नए पिकनिक स्पॉट की सुविधाएं मिलेगी। बरसात के पहले बांध के गहरीकरण का कार्य न कराने पर प्रोजेक्ट में अनावश्यक विलंब हो सकता है। निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली एजेंसी को किए गए कार्य के अनुसार ही भुगतान किया जाना चाहिए। वोरा ने साफ कहा कि शासन द्वारा पिकनिक स्पॉट के लिए मिली राशि का सदुपयोग होना चाहिए और सौंदर्यीकरण के कार्यों को पहली प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा कराया जाए।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि बांध के विकसित होने के बाद दुर्ग-भिलाई की जनता को परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छे पिकनिक स्पॉट की सौगात मिलेगी। बाकलीवाल ने यह प्रोजेक्ट पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।  निगम अधिकारियों ने बताया कि अब तक 3 करोड़ रुपए के कार्य किए जा चुके हैं। बरसात से पहले ही आइलैंड और गहरीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, नंदू महोबिया, एल्डरमेन अंशुल पांडेय, सुमित वोरा, संदीप वोरा, निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, उपअभियंता आरके पालिया मौजूद थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *