- ग्रेड 4 एलम का उपयोग करने के साथ करें क्लोरिनेशन, स्थायी राहत के लिए फिल्टर प्लांट को अपडेट करें
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
टाउनशिप में लोगों को साफ पेयजल मुहैया कराने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर टाउनशिप में साफ पेयजल सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। मरौदा फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने बीएसपी के जल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से कहा कि टाउनशिप एरिया में साफ गुणवत्तायुक्त पीने का पानी पहुँचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए तात्कालिक रूप से जरूरी कदम उठाने के साथ ही फिल्टर प्लांट को आधुनिक तकनीक से अपडेट करें।
इस दौरान मौके पर मौजूद विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी के जलप्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से कहा कि लोग पानी के रंग को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने कहा कि पानी की गुणवत्ता सही है और यह पूरी तरह बैक्टीरिया मुक्त है। पानी के रंग को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने कहा कि तात्कालिक रूप से आप प्री क्लोरिनेशन करें, साथ ही एलम की सही मात्रा उपयोग करते हुए ग्रेड 4 का एलम उपयोग करें। भिलाई निगम की ओर से तीन दिनों के लिए एलम उपलब्ध करा दिया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि फिल्टर प्लांट को अपडेट करने की जरूरत है। अभी अमृत मिशन के अंतर्गत जो फिल्टर प्लांट बने हैं, उनकी टेक्नॉलाजी काफी आधुनिक है। यहां भी आधुनिक तकनीक के फिल्टर प्लांट लगाने की जरूरत है। विधायक ने कहा कि टाउनशिप की बड़ी आबादी को इसी फिल्टर प्लांट से पानी सप्लाई होता है और लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं। बीएसपी जल प्रबंधन को इसके लिए त्वरित कार्य करना होगा। इस दौरान पीएचई विभाग के ईई समीर शर्मा, बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी व निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।