द सीजी न्यूज डॉट कॉम
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर स्टेट व सेंट्रल वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के कर्मचारी-अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने की मांग की है। वोरा ने कहा कि वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के सभी अधिकारी कर्मचारियों का वैक्सिनेशन प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए।
वोरा ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश राज्य कोरोना के प्रकोप से ग्रसित हैं और लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं। इस दौरान गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों तक अनाज उपलब्ध कराने से लेकर सुरक्षित भंडारण की जिम्मेदारी वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के कर्मचारियों पर है, जिसका वे बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में रखते हुए टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कराने की दिशा में ठोस पहल होनी चाहिए।
वोरा ने वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के एमडी अभिनव अग्रवाल समेत सभी शाखा प्रबंधकों से चर्चा की है। एमडी अभिनव अग्रवाल से उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितों को विशेष ध्यान में रखते हुए कोरोना से काल कलवित हुए कर्मचारियों के आश्रितों को मदद की राशि का प्रावधान करने बोर्ड में प्रस्ताव रखा जाए। साथ ही सभी गोदामों में सेनेटाइजेशन व सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम किया जाए। उन्होंने शाखा प्रबंधकों का भी उत्साहवर्धन किया है।