द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कोविड पेशेंट्स के रिकवरी वाले केसेस में धमधा निवासी 62 वर्षीय तीजन बाई नवरंगे की कहानी सबसे अद्भुत है। उनका सीटी स्कोर 25 में 25 था। आक्सीजन लेवल 60 तक नीचे उतर चुका। प्राइवेट हॉस्पिटल में जगह नहीं मिली तो धमधा कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया गया। धमधा कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों ने तीजन बाई को भिलाई के हास्पिटल में रिफर करने का निर्णय किया, लेकिन पेशेंट और परिवारजनों ने इंकार कर दिया।
आखिरकार, तीजनबाई को धमधा कोविड केयर सेंटर में ही रखने का फैसला किया। इलाज शुरू हो गया। धमधा कोविड सेंटर के डॉक्टरों में बीएमओ डॉ. डीपी ठाकुर, डॉ. शशिप्रभा मैत्री और डॉ. जयश्री नागरे ने कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक मेडिसीन प्लान किया और इलाज शुरू कर दिया। केयर सेंटर के डॉक्टरों की टीम हायर सेंटर के संपर्क में भी रही और लाइन आफ ट्रीटमेंट के अनुभवों का लाभ लेकर इलाज जारी रखा। 12 दिनों कोविड केयर सेंटर में रहने के बाद तीजन बाई पूरी तरह से रिकवर हो गई हैं। अब उनका आक्सीजन लेवल 97 है।
इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों और स्टाफ ने इसके पीछे काफी मेहनत की। उनका पूरा ध्यान रखा। उन्हें मेडिसीन दी गई। रेमडेसिविर देने के साथ ही उनका हौसला बढ़ाते रहे। पूरे समय आक्सीजन लेवल की मानिटरिंग होती रहे। सभी की मेहनत से धमधा के कोविड केयर सेंटर में यह कमाल हो सका। क्षत्रिय ने बताया कि धमधा के चिकित्सकों की सफलता इस मायने में अहम है क्योंकि तीजन बाई नवरंगे कोमार्बिड हैं। उन्हें बीपी की समस्या है। बीपी पेशेंट के गिरते ऑक्सीजन लेवल को मैनेज करने की चुनौती में सफलता हासिल कर ली।
तीजन बाई बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेरा बहुत अच्छा इलाज किया गया। समय पर भोजन और दवाइयां दी गई। उनके परिजन भी काफी खुश हैं। उनके बेटे ने बताया कि माँ की तबियत बहुत खराब थी। डॉक्टरों के मार्गदर्शन में वे अब बिल्कुल ठीक हो गई। तीजन ने एक टीका लगाया था। एसडीएम बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि कोविड संकट को देखते हुए धमधा ब्लाक में तेजी से कोविड केयर का ढांचा खड़ा किया गया। केयर सेंटर में एंटीजन टेस्ट में निगेटिव होने पर साँस की तकलीफ वाले मरीजों का इलाज किया गया। इसके लिए आइसोलेशन आक्सीजन बेड्स भी रखे गए।
धमधा कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर की स्थापना कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर 15 अप्रैल से प्रारंभ की गई और 20 बेड युक्त आइसोलेशन सेंटर मात्र 2 दिनों में बना लिया गया। शुरू में 4 मल्टी फंक्शन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 30 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए। चौबीस घंटे चलने वाला सेंटर यह धमधा नगर के मध्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर मंगल भवन धमधा में चल रहा है। संस्था में चार शिफ्टों में डॉक्टरों और नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में नगर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सेंटर के शुरू होने से पहले लोगों को जिले के शासकीय और निजी अस्पतालों के चक्कर काटना पड़ रहा था, अब उन्हें धमधा नगर में ही सुविधा मिल रही है और किसी को भटकना नहीं पड़ रहा है।