द सीजी न्यूज डॉट कॉम
केंद्र सरकार द्वारा आगामी 1 जून 2021 से गोल्ड ज्वेलरी पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की अधिसूचना के मद्देनज़र भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अभी तक देश भर में हॉलमार्किंग केंद्र स्थापित नहीं किया गया है। व्यापारियों द्वारा उठाये गए वाजिब मुद्दों का निराकरण भी नहीं किया गया जिसके कारण देश भर के लाखों ज्वेलरी व्यापारियों का कारोबार बंद होने के कगार पर है।
इस अधिसूचना को लागू होने में केवल एक महीना बचा है। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की दुर्ग जिला इकाई ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेजकर इस विकट स्थिति की ओर ध्यान दिलाते हुए अनिवार्य हॉलमार्किंग की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि भारतीय मानक ब्यूरो को निर्देश देकर हॉलमार्किंग केंद्र पूरे देश में शुरू किए जाएं।
कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बड़जात्या, प्रदेश एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, आशीष निमजे, रवि केवलटानी, अनिल बल्लेवार ने कहा है कि देश में सोने के गहनों के कारोबार में मानकों को बनाए रखने के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग से सोने की गुणवत्ता के साथ किसी भी ग्राहक को धोखा नहीं दिया जा सकता। यदि पर्याप्त मात्रा में हॉलमार्किंग केंद्र नहीं बने और ब्यूरो द्वारा मानकों में आवश्यक संशोधन नहीं किये गए तो देश भर में ज्वेलरी व्यापार से जुड़े छोटे व्यापारियों को अपना कारोबार बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा।