Breaking News

कोरोना महासंकट से निपटने में मुख्यमंत्री का बेहतरीन प्रबंधन सबसे कारगर : भाजपा राजनीति न करे, केंद्र से वैक्सीन की करे मांग : वोरा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ में पिछले माह से कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने के बाद अब इस पर सफलता से नियंत्रण पाने के लिए मुख्यमंत्री के बेहतर प्रबंधन व राज्य सरकार द्वारा उठाये गए ठोस कदमों की सराहना की है। वोरा ने कहा कि राज्य धीरे-धीरे कोरोना की बड़ी चुनौती से पार पाने लगा है। इसके लिए राज्य शासन के ठोस कदमों की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।

वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं व अस्पतालों की क्षमता में विस्तार किया गया है। इसका नतीजा ये हुा कि अब राज्य में संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से राज्य में साढ़े पांच हजार से अधिक गरीब लोगों का निजी व सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज संभव हुआ है। बिना पॉजिटिव रिपोर्ट के लक्षण होने पर प्रोफेलेक्टिक किट व आइसोलेशन सेंटर में बेड बढ़ाने से संक्रमितों को बड़ी राहत मिली है। ऑक्सीजन बेड, आईसीयू व वेन्टीलेटर्स बढ़ाने के साथ ही वैक्सीनेशन में भी राज्य का प्रदर्शन अव्वल रहा है।

वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर प्रदेश के व्यवसायियों व समाजसेवी संगठनों द्वारा मदद करने का काम भी लगातार जारी है। उन्होंने महामारी के दौर में भाजपा द्वारा राजनीति किए जाने को दुर्भाग्यजनक करार देते हुए कहा कि भाजपा को धरना प्रदर्शन करने की बजाय केंद्र सरकार से वैक्सीन आपूर्ति कराने की मांग करना चाहिए। राज्य शासन द्वारा 50 वैक्सीन का आर्डर देने के बाद केवल डेढ़ लाख टीकों की खेप पहुंची है। टीकाकरण केंद्रों में मारामारी की स्थिति रोकने राज्य शासन ने व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए अंत्योदय श्रेणी के अत्यंत गरीबों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया था लेकिन गरीब हितैषी फैसला भी भाजपा को रास नहीं आया। वोरा ने लोगों से अपील करते हुए लगातार सावधानी बरतने व कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *