द सीजी न्यूज डॉट कॉम
हमारा शहर हमारे लोग भूखे ना रहें का सेवाभावी उद्देश्य लेकर हनुमान जयंती के शूभ अवसर में शुरू हुआ जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बांटने का अभियान लगातार जारी है। दुर्ग शहर के अलावा भिलाई, रिसाली नगर निगम एरिया में भी भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। समाजसेवी अभिषेक शर्मा ने बताया कि महामारी के समय पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के कारण गरीब जरूरतमंद लोगों के साथ ही मांग कर अपना पेट भरने वाले लोगों को भूख से राहत देने युवाओं की टीम भोजन वितरण कर रही है।
लगातार 12 दिनों से दुर्ग, नेहरू नगर, पॉवर हाउस, रिसाली एरिया में लोगों को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। भोजन के साथ छाछ और प्रोटीन की कमी को दूर करने अंडा भी दिया जा रहा है। लोगो को मास्क लगाने और साबुन से हाथ धोते रहने के लिए हाथ धोते रहने जागरूक करने के साथ ही सभी को डिटर्जेंट पाउडर भी दिया गया, ताकि वे अपने कपड़े साफ रखें और स्वस्थ रहें।
अभिषेक ने बताया कि युवाओं की टीम द्वारा लोगों को ब्लड या प्लाज़्मा सहित दवाइयों की जरूरत होने पर हर संभव सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में प्रतिदिन रवि पटनायक, प्रशांत साहू,अमित सुनेजा, दीप्ती सुनेजा, मीठी सिंघ सहित अन्य युवा भागीदारी निभा रहे हैं।