Breaking News

विवाह भोज में 50 से ज्यादा लोग शामिल, एफआईआर दर्ज

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण, बचाव और उसके फैलाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन के आदेश का पालन कराने, समझाईश देने और जागरूक करने जिला प्रशासन व पुलिस अमला द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसका उल्लंघन किया जा रहा है। प्रशासन ने लॉकडाउन अवधि में विवाह में व्यक्तिों की निर्धारित संख्या तय की थी लेकिन अब कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण संपूर्ण जिले में विवाह कार्यक्रम को निरस्त करने के आदेश जारी किया गया है।

8 मई को भैयाथान तहसील के अंतर्गत गंगोटी में राम किशुन सिंह (दुल्हन के बड़े पिता) और रमेश सिंह (दुल्हन के पिता) द्वारा विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां लॉकडाउन और शादी में निर्धारित संख्या का उल्लंघन पाया गया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि निर्धारित संख्या से 50-60 से अधिक लोगों को शाम 7 बजे बुलाकर भोज कराया जा रहा था। भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत के निर्देश पर तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, पुलिस अमला व हल्का पटवारी द्वारा निरीक्षण किया गया। हल्का पटवारी द्वारा शादी होने से पहले  भी निर्धारित गाईडलाइन का पालन व अनुमति का पालन करने सूचना दी गई थी। आदेश की अवहेलना और नियमों का उल्लंघन करने पर राम किशुन सिंह व रमेश सिंह पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज किया गया है।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *