Breaking News

मातृ दिवस पर विधायक वोरा ने मां को लगवाया टीका : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने धर्मपत्नी के साथ लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने मदर्स डे के दिन अपनी माता व अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी के पूर्व राज्यपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मोतीलाल वोरा की धर्मपत्नी शांति वोरा को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाया। विधायक अरुण वोरा ने भी आज टीका लगवाया। वोरा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि केंद्र से वैक्सीन आपूर्ति की गाइडलाइन में कई विरोधाभास है। राज्य सरकार के लगातार प्रयासों से प्रदेश में वैक्सीन की 3.5 लाख डोज़ आई है। भाजपा द्वारा सिर्फ राजनीति की जा रही है जो दुर्भाग्यजनक है।

वोरा ने बताया कि दुर्ग जिले में 45 वर्ष से अधिक व 18 से 45 वर्ष के बीच आयु वर्ग के लिए 20-20 हजार डोज़ की सप्लाई रविवार को होने की संभावना है। उसके बाद भी लगातार टीके की खरीदी के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। लोगों को संयम और जागरूकता से काम लेने की जरूरत है। वैक्सिनेशन सेंटरों में कहीं भी भगदड़ की स्थिति ना हो, इसके लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। आम जनता भी इस मामले में धैर्य रखें। प्रदेश में सभी का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।

गृहमंत्री ने धर्मपत्नी  के साथ लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका 

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना महामारी संक्रमण से सुरक्षा के लिए वेक्सिनेशन को जरूरी बताते हुए सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वेक्सिनेशन से ही बचाव संभव है। गृहमंत्री ने आज अपनी धर्मपत्नी के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सारे प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई है। वेक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोग अफवाहों में न आएं और वैक्सीन के दो डोज लगवाएं। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं। हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें और दो गज की दूरी बनाए रखें।

 

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *