द सीजी न्यूज डॉट कॉम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा है कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियां फिर उजागर हो गई हैं। मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था। लेकिन, पिछले 7 साल में मोदी सरकार ने डीजल के रेट में 60 प्रतिशत की वृद्धि कर दी। रासायनिक खाद की कीमत में 58 प्रतिशत बढ़ोतरी और कृषि उपकरण और कीटनाशक दवाइयों के दाम में 100 प्रतिशत तक वृद्धि के साथ बीज के दाम में भी बेतहाशा वृद्धि की गई है। वहीं किसान द्वारा उत्पादित अनाज के समर्थन मूल्य में सिर्फ 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे साफ है कि हरेक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए, हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार, महंगाई कम करने के वादे की तरह किसानों की आय दोगुना करने का वादा भी जुमला ही साबित हुआ है।
राजेंद्र ने कहा कि धरनाजीवी भाजपा के सांसद और पदाधिकारी बताएं कि रासायनिक खाद, डीजल, बीज, कृषि उपकरण और कीटनाशक दवाओं के दाम में 60 से 100 प्रतिशत तक बढ़ोतरी और किसानों के अनाज के समर्थन मूल्य में सिर्फ 25 प्रतिशत की वृद्धि से किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी?
राजेंद्र ने तीखे लहजे में कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, कृषि के तीन काले कानून के बाद देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी का दंश झेल रही है। अब केंद्र सरकार द्वारा रासायनिक खाद की कीमत में बेतहाशा वृद्धि से निश्चित रूप से देश की जनता को महंगाई की अतिरिक्त मार झेलना पड़ेगा। केंद्र सरकार की इन नीतियों से देश की जनता और किसानों के साथ कुठाराघात हो रहा है।
राजेंद्र ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री, कीटनाशक दवाई और रासायनिक खाद की कीमत में मनमाने तरीके से वृद्धि कार्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने और आम जनता व किसानों को नुकसान पहुंचाने की नीति का परिणाम है। इससे साफ है कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क उजागर हो गया है। भाजपा मुंह में राम और बगल में छुरी वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।