Breaking News

मेरा बूथ-कोरोना मुक्त अभियान : हर बूथ पर कोविड के लक्षण वाले मरीजों की निगरानी होगी : इलाज कराने में मदद करेंगे कांग्रेसी

द सीजी न्यूज डॉट कॉम         

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का संक्रमण प्रभावी तरीके से रोक लगाने   के लिए  कांग्रेस पार्टी मेरा बूथ – कोरोना मुक्त अभियान चलाएगी। बूथ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ता अपने बूथ में एक्टिव होकर कोरोना के लक्षण वाले लोगों को जागरूक करेंगे। बूथ कार्यकर्ता ऑक्सीजन बेड उपलब्धता सहित दवाइयों के साथ इलाज की व्यवस्था करने में मदद करेंगे। बैठक में बताया गया कि एक माह के लॉकडाउन के कारण काफी हद तक कोरोना का संक्रमण रुका है लेकिन अब इसे पूरी तरह समाप्त करने और कोरोना के तीसरे स्ट्रेन से मुक्त करने हर बूथ को कोरोना मुक्त करना बेहद जरूरी है। कार्यकर्ताओं के सक्रिय रहने से नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान चलाने का संदेश दिया। बैठक में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री पीएल पुनिया, सचिव चंदन यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कोरोना की वैश्विक महामारी से प्रदेशवासियों को बचाने और बीमारी की रोकथाम के साथ इलाज में भागीदारी निभाने का आव्हान किया गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ में सक्रिय रहकर दूसरे इलाकों से आने वाले लोगों को क्वारंटीन करने, आरटीपीसीआर जांच कराने, कोविड के लक्षण वाले मरीजों की निगरानी रखने, मितानिन के माध्यम से दवा वितरण, क्वारंटीन नियमों का पालन सुनिश्चित करने जैसी बातों पर ध्यान देंगे। बूथ में कोरोना पॉजिटिव मरीज का पता चलने पर अस्पताल में इलाज, ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने में कोविड पेशेंट की मदद करेंगे। बूथ स्तर के कार्यकर्ता अपने बूथ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भी देंगे ताकि बेहतर व्यवस्थाएं की जा सके।

मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान से महामारी को हराएंगे 

वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्वरित फैसले लेते हुए प्रदेश में आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के साथ ही सभी जिलों में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए आइसोलेशन बेड, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला किया और तेजी से क्रियान्वयन किया गया जिससे  मरीजों को बड़ी राहत मिली। पूरे प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए दवाइयों की भरपूर मात्रा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री की वर्किंग से काफी सार्थक नतीजे निकले हैं। मेरा बूथ-कोरोना मुक्त अभियान से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोक सकेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा है कि हर गांव-मोहल्ले या वार्ड में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सक्रिय रहने से कोरोना नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी और इसका संक्रमण रुकेगा। कोरोना के तीसरे स्ट्रेन के आने की आशंकाएं जताई जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद से तीसरे स्ट्रेन को रोकने में मदद मिलेगी।

दुर्ग शहर के दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा का कहना है कि मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान से कोरोना महामारी को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी। कांग्रेस के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं की जागरूकता से लक्षण दिखते ही फौरन इलाज शुरू किया जा सकेगा जिससे इस बीमारी का फैलाव रुकेगा। बूथ स्तर पर बीमारी के नियंत्रण और इसकी निगरानी से इस महामारी को रोकने का अभियान सफल होगा।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नासिर खोखर ने बताया कि इस महामारी और लॉकडाउन के कारण उपजे हालात में कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार सक्रिय हैं। बीमारों को बेहतर इलाज व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही जरूरतमंद लोगों की परेशानी दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान से निश्चित रूप से कोविड महामारी को हराने में मदद मिलेगी।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *