Breaking News

हनुमान नगर व ट्रांसपोर्ट नगर पानी टंकी से इसी हफ्ते शुरू होगी पानी सप्लाई : वोरा ने अमृत मिशन प्रोजेक्ट के पेंडिंग काम तत्काल पूरा करने दिए कड़े निर्देश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

शहर में पानी सप्लाई व्यवस्था को बेहतर बनाने विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज अमृत मिशन प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति के बारे में निगम अफसरों से जानकारी ली। वोरा ने इसी हफ्ते से हनुमान नगर और ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नई पानी टंकी से पानी सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिए। महापौर धीरज बाकलीवाल ने नए नल कनेक्शन और वाटर मीटर फिटिंग के काम में तेजी लाने सहित प्रोजेक्ट के सभी पेंडिंग काम तेजी से पूरा करने कहा।

विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने पिछले हफ्ते अमृत मिशन के कार्य कर रही एजेंसी व मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त पीडीएमसी के अधिकारियों की जमकर क्लास लेते हुए हर 7 दिन में कार्य प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे।अमृत मिशन प्रोजेक्ट की धीमी गति से नाराज विधायक वोरा ने पानी सप्लाई से जुड़े कार्यों की हर हफ्ते समीक्षा करने की चेतावनी देते हुए कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए थे।

आज विधायक और महापौर ने 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वोरा ने कहा कि पटरीपार के वार्डों में अतिशीघ्र पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत है। ट्रांसपोर्ट नगर और हनुमान नगर की नवनिर्मित पानी टंकियों को इसी सप्ताह तैयार कर वार्ड नंबर 15 करहीडीह क्षेत्र और वार्ड 19 से 22 के निवासियों को शुद्ध पेयजल की सप्लाई शुरू किया जाए। वार्ड नंबर 39, 31 व 32 के लिए शिक्षक नगर टंकी को नई पाइप लाइन से जोड़ने कहा। वोरा ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सिकोला भाठा व एसटीएफ कालोनी बघेरा में रविवार तक अच्छे प्रेशर से पानी सप्लाई की व्यवस्था हो जाना चाहिए।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने अमृत मिशन के अधिकारियों को पार्षदों से संपर्क कर एजेंसी द्वारा नल कनेक्शन कार्य और वाटर मीटर फिटिंग के कार्यों का फीडबैक लेकर सभी वार्डों में कनेक्शन देने का काम तेजी से करने कहा। निरीक्षण के दौरान एमआईसी मेंबर दीपक साहू, पार्षद बृजलाल पटेल, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, एल्डरमैन अंशुल पांडेय, जल कार्य विभाग से एआर राहंगडाले, नारायण ठाकुर मौजूद थे।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *