Breaking News

कोविड का इलाज कराने अस्पताल में भर्ती विचाराधीन बंदी फरार : जेल प्रहरी सस्पेंड

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कोविड का इलाज कराने अस्पताल में  भर्ती विचाराधीन बंदी फरार हो गया। कलेक्टर के निर्देश पर जेल अधीक्षक द्वारा उसके विरुध्द एफआईआर दर्ज कराई गई है। अफसरों ने बताया कि अंबिकापुर केंद्रीय जेल में विचाराधीन बंदी संतोष यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 5 जून 2020 को केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में प्रविष्ट हुआ था। संतोष यादव को कोरोना संक्रमित होने के कारण जेल चिकित्सक के परामर्श से जेल प्रहरी मनीष  बंछोर की देखरेख में जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर भेजा गया।

यहां अन्य बंदियों के साथ उसका उपचार चल रहा था। 10 मई को सुबह 6 बजे से पहले बंदी संतोष यादव अस्पताल से फरार हो गया। बंदी के फरार होने का पता चलते ही प्रहरियों ने उसकी पतासाजी की। बंदी के न मिलने पर जेल अधीक्षक को सूचना दी गई। जेल अधीक्षक ने बंदी की फोटो थाना प्रभारी धौरपुर को उपलब्ध कराते हुए एफआई दर्ज कराने कहा है।

इस मामले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण केंद्रीय जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार गायकवाड़ द्वारा जेल प्रहरी मनीष कुमार बंछोर को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला जेल रामानुजगंज नियत किया गया है। जेल प्रहरी की ड्यूटी 10 मई की रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाई गई थी। इसी दौरान बंदी संतोष यादव वार्ड से फरार हो गया। कर्तव्य का निवर्हन सजगता और सतर्कतापूर्वक न करने के कारण जेल प्रहरी मनीष बंछोर को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

 

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *