द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बेघरबार और बेसहारा लोगों के लिए संचालित राहत शिविरों में भोजन व्यवस्था के लिए चावल दिया जाएगा। बेघरबार लोगों और क्वारंटाईन सेंटरों में भोजन व्यवस्था के लिए दाल भात योजना के अंतर्गत रियायती दर पर चावल आवंटित किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र या आसपास संचालित राहत शिविरों या क्वारेंटाइन सेंटरों में भोजन व्यवस्था के लिए चावल का उपयोग किया जाएगा।
आपको बता दें कि दुर्ग के विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने बेसहारा लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए। दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने इस संबंध में 5 मई को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर राशनकार्ड विहीन जरूरतमंद मजदूर परिवारों चावल आवंटन करने की मांग की थी। पत्र में एक माह से लॉकडाउन लागू होने के कारण मजदूरों के पास रोजगार का कोई साधन न होने और राशन कार्ड न होने के कारण खाद्यान्न न मिलने का हवाला देते हुए चावल का आवंटन करने की मांग की थी। दुर्ग के विधायक अरुण वोरा ने इस संबंध में खाद्य मंत्री से चर्चा कर चावल आवंटित करने का आग्रह किया था। खाद्य मंत्री के निर्देश पर अब इसका लाभ पूरे प्रदेश के पात्र लोगों को मिलेगा।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निर्देश पर खाद्य विभाग के डायरेक्टर अभिनव अग्रवाल ने आज इस संबंध में विभाग से चावल आवंटन के आदेश जारी कर दिये। आदेश के तहत रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर कोरबा, बिलासपुर जिले को 15-15 क्विंटल चावल का आवंटन मिलेगा। इसके अलावा सभी जिलों में चावल आवंटन किया जाएगा। पूरे प्रदेश में कुल 249 क्विंटल चावल का आवंटन किया जाएगा।
विधायक अरुण वोरा ने बताया कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निर्देश पर बेघरबार और बेसहारा परिवारों को चावल आवंटन के आदेश से जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी। लॉकडाउन के कारण रोजगार के साधन न मिलने के कारण शहरी इलाकों में रहने वाले प्रवासी मजदूर परिवारों और जरूरतमंद लोगों को राशनकार्ड न होने के कारण चावल नहीं मिल पा रहा था। खाद्य विभाग से इस संबंध में निर्देश जारी होने के बाद हितग्राही परिवारों को राहत मिलेगी। महापौर धीरज बाकलीवाल ने जरूरतमंद प्रवासी मजदूर परिवारों के लिए चावल आवंटन करना जरूरी था। ये परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को धन्यवाद देते हुए बाकलीवाल ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को चावल आवंटन से बड़ी राहत मिलेगी।