द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग नगर निगम के बाजार विभाग की टीम ने आज दीपक नगर, कातुलबोड, शक्ति नगर, हटरी बाजार क्षेत्र में दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया। दीपक नगर में बाबा इदन शाह किराना स्टोर, कमलेश किराना, कातुलबोड में नेगी किराना, जय बजरंग किराना, शक्ति नगर में जायसवाल किराना, गोस्वामी किराना और हटरी बाजार में पदमावती किराना स्टोर खुले पाए गए। लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों से 200 से 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित दिन और समय पर अपनी दुकानें खोलकर व्यवसाय करें। दोबारा उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा, शशिकांत यादव, ईश्वर वर्मा, भुवन दास साहू ने यह कार्रवाई की। राज्य शासन की गाइडलाइन और कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानदार अपना व्यवसाय संचालित कर सकते हैं।