Breaking News

नगर निगम की टीम ने शहर की 7 किराना दुकानों से वसूला 1900 रुपए जुर्माना 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग नगर निगम के बाजार विभाग की टीम ने आज दीपक नगर, कातुलबोड, शक्ति नगर, हटरी बाजार क्षेत्र में दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया। दीपक नगर में बाबा इदन शाह किराना स्टोर, कमलेश किराना, कातुलबोड में नेगी किराना, जय बजरंग किराना, शक्ति नगर में जायसवाल किराना, गोस्वामी किराना और हटरी बाजार में पदमावती किराना स्टोर खुले पाए गए। लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों से 200 से 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित दिन और समय पर अपनी दुकानें खोलकर व्यवसाय करें। दोबारा उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा, शशिकांत यादव, ईश्वर वर्मा, भुवन दास साहू ने यह कार्रवाई की। राज्य शासन की गाइडलाइन और कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानदार अपना व्यवसाय संचालित कर सकते हैं।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *