Breaking News

मोदी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से देशवासियों को बचाने कोई उपाय नहीं किए, अब घड़ियाली आंसू बहाने का नाटक न करें भाजपा नेता – राजेंद्र साहू

  • भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी टूल किट का सहारा लेकर आम जनता को ज्वलंत मुद्दों से भटकाने का प्रयास जनता के सामने उजागर
  • सरोज पांडेय, विजय बघेल समेत भाजपा नेताओं के बयान पर कड़ा प्रहार किया

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने सांसद सरोज पांडेय और विजय बघेल सहित भाजपा नेताओं के ताजा बयानों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। राजेंद्र ने कहा कि भाजपा सांसदों और नेताओं को आज दिखाई दिया है कि देश में कोरोना से रोज हजारों की संख्या में मौतें हो रही हैं। भाजपा नेताओं ने कभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रो और गांवों में जाकर कोरोना पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों की सुध नहीं ली। भाजपा नेता कोरोना पीड़ितों के दर्द पर घड़ियाली आंसू बहाने का काम न करें।

राजेंद्र ने कहा कि कोरोना संकटकाल में कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा देश में कोरोना पीड़ितों को ब्लड डोनेशन, प्लाज्मा डोनेट, आक्सीजन उपलब्ध कराने  सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम अभियान के रूप में किया है लेकिन भाजपा ने कोरोना पीड़ितों की सहायता करने वाले लोगों की शिकायत की है, जो देश के लिए बहुत दुर्भाग्यजनक है। देश की जनता ने देखा है कि जब कांग्रेस कार्यकर्ता देश के कोरोना पीड़ितों की सहायता कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत सभी प्रमुख भाजपा नेता बंगाल समेत पांच राज्यों के चुनाव अभियान में दिन-रात एक कर रहे थे।

राजेंद्र ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की हठधर्मिता और भाजपा नेताओं की सत्ता लोलुपता के कारण देश की जनता का हाल-बेहाल हो चुका है। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से देसवासियों को बचाने के ठोस उपाय नहीं किए। वेंटिलेटर खरीदी में गड़बड़ी की गई। भाजपा नेताओं ने एंबुलेंस का उपयोग अस्पतालों में मरीजों की सेवा करने की बजाय अपने पास रखकर दुरुपयोग किया। वैक्सिनेशन की तारीख का ऐलान कर दिया गया लेकिन आज तक राज्यों की मांग के अनुसार वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई।

राजेंद्र ने कहा कि वैक्सीन निर्माण के लिए सीरम और भारत बायोटेक के अलावा अन्य कंपनी को अधिकार देने संबंधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं के सुझावों का उपहास उड़ाया गया। आज  उन्हीं के सुझाव को स्वीकार करते हुए दूसरी कंपनियों को वैक्सीन बनाने का अधिकार दिया गया है। कांग्रेस नेताओं के सुझाव पर केंद्र सरकार यह काम पहले करती तो अब तक वैक्सीन की करोड़ों डोज तैयार हो चुकी होती। कोरोना महामारी से देश की जनता का बुरा हाल हो गया है। लोग अपने परिवारजनों को बचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। गंगा में बहती हुई अनगिनत लाशें और गंगा किनारे रेत में दफनाई गई हजारों लाशें देश के दर्द को बयान कर रहे हैं।

राजेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में देश की जनता को सहयोग करने की बजाय दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ाकर अतिरिक्त बोझ डाल दिया। नोटबंदी, जीएसटी, कृषि से संबंधित तीन काले कानून लाकर देश की जनता और किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम भी इसी सरकार ने किया। देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। इन सभी ज्वलंत मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने भाजपा के लोग फर्जी टूल किट का सहारा लेकर देश की जनता को इन मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। यह प्रयास सफल नहीं होंगे क्योंकि देश की जनता भाजपा के कारनामों से को अच्छी तरह समझ चुकी है।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *