द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कोरोना काल में भी डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको, भिलाई में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की फीस बढ़ा दी है। विद्यार्थियों के अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। पालकों का कहना है कि वर्तमान में स्कूल बंद हैं और शिक्षकों के माध्यम से ऑनलाइन क्लास ली जा रही है। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस बढ़ाने के साथ ही सभी प्रकार के शुल्क जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है, जो सरासर गलत है। पालकों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर फीस बढ़ोतरी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
पालकों का कहना है कि जब स्कूल बंद हैं तो केवल ट्यूशन फीस ही लेना चाहिए, अन्य प्रकार के शुल्क लेना उचित नहीं है। स्कूल प्रबंधन द्वारा ट्यूशन फीस के साथ अन्य शुल्क भी लिये जा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने डेवलपमेंट फीस 4 हजार रुपए से 5 हजार रुपए बढ़ा दी गई है। एनुअल फीस 3125 रुपए से 3500 रुपए कर दी गई है। इसी तरह ट्यूशन फीस 1265 रुपए से बढ़ाकर 1750 रुपए और बस फीस 750 रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी गई है।
पालकों ने बताया कि कोरोना काल में ज्यादातर पालकों की नौकरी और व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ा है। अधिकांश परिवारों में लोगों को अपने परिजनों के इलाज में काफी राशि खर्च करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में ट्यूशन फीस के साथ अन्य प्रकार के शुल्क वसूलना और सभी प्रकार के शुल्क में बढ़ोतरी करना सरासर गलत है। इस पर रोक लगाने की मांग की है।