Breaking News

पुराने वस्त्र दान करें : मानव सेवा माधव सेवा की टीम जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पहुंचाने का काम करेगी

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

मानव सेवा माधव सेवा के उद्देश्य के साथ शुरू की गई स्वाधार्मिक भोजन सेवा के बाद अब निर्धन व बेसहारा लोगों को साड़ी, पैंट-शर्ट और  बच्चों के कपड़ों का वितरण शीघ्र शुरू किया जाएगा। मानव सेवा माधव सेवा टीम के सदस्य ऐसे लोगों तक कपड़े पहुंचाने का काम करेंगे। जैन समाज के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से यह संदेश भेजा गया है कि जिनके घर पर कपड़े रखे हैं और उनका उपयोग नहीं किया जा रहा है तो ऐसे पहनने लायक कपड़े मानव सेवा माधव सेवा टीम को दें ताकि जरूरतमंद लोगों को दिया जा सके।

इसके लिए वर्धमान जैन भवन, गवली पारा, दुर्ग में कपड़ा संग्रहण केंद्र संचालित किया गया है। इस केंद्र में घर पर रखे पुराने वस्त्रों को दान किया जा सकता है। 21 तारीख से प्रारंभ हो रहे इस अभियान मे वस्त्र संग्रहण के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक वस्त्र संग्रहण किया जाएगा।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *