Breaking News

धान के बदले दूसरी फसल लेने किसानों को जागरूक करेंगे अफसर : कलेक्टर ने फील्ड सर्वे कर प्लान बनाने कहा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कैबिनेट की बैठक में धान के अलावा दूसरी फसल लेने पर किसानों को प्रोत्साहित करने के फैसले का क्रियान्वयन करने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने विभागीय अफसरों को निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आज की बैठक में अधिकारियों को प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गए। दूसरी फसल लेने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देने के फैसले की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए वर्ष 2020-21 में धान का विक्रय करने वाले किसानों को धान के बदले दूसरी चिन्हांकित खरीफ फसल लेने पर प्रति एकड़ 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। प्रोत्साहन राशि प्रति एकड़ तीन वर्ष तक दी जाएगी। दुर्ग जिले में राज्य सरकार के इस फैसले का क्रियान्वयन करने और ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ दिलाने कलेक्टर ने वन विभाग, कृषि विभाग और उद्यानिकी सहित पंचायत विभाग के अधिकारियों को योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं।

कृषि अधिकारी फील्ड सर्वे कर जमीन की प्रकृति के अनुसार वैकल्पिक फसल का सुझाव दें

कलेक्टर ने कहा कि कृषि अधिकारी व्यापक फील्ड सर्वे करें। जमीन की प्रकृति के मुताबिक किसान को सुझाव दें कि किस तरह की वैकल्पिक फसल उपयोगी हो सकती है। अधिकतर जमीनों में साइल टेस्टिंग हो चुकी है। इसके नतीजों के मुताबिक किसानों को मार्गदर्शन दें कि किस प्रकार की फसल लेने पर उन्हें लाभ होगा। किसानों को प्रोत्साहन राशि के अलावा वैकल्पिक फसल के लिए तकनीकी मार्गदर्शन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि दुर्ग जिले में उद्यानिकी का रकबा अच्छा है। उद्यानिकी फसलों में होने वाले लाभ के चलते कई किसान उद्यानिकी फसल ले रहे हैं। प्रोत्साहन राशि मिलने से किसान इस दिशा में और आगे आएंगे। फूड पार्क आदि की उपलब्धता के चलते किसानों के लिए मार्केटिंग लिंकेज भी दुर्ग जिले में अच्छा रहेगा। कलेक्टर ने बांस-सागौन जैसे पौधों के रोपण के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
कलेक्टर ने अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने के लिए अपर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। ब्लाक स्तर पर तीनों ब्लॉक में इन विभागों के मैदानी अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। ब्लाक लेवल के अधिकारी योजना के क्रियान्वयन को लेकर अपना प्लान प्रस्तुत करेंगे।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *