Breaking News

कोरोना काल में वंचित समुदाय का सहारा बना बौद्ध समाज : राशन व मेडिकल किट के साथ उपलब्ध करा रहे हैं डाक्टरों का परामर्श

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई में बौद्ध समाज द्वारा कोरोना संक्रमण काल में कई क्षेत्रों में सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। बौद्ध समाज के पदाधिकारी वंचित समुदाय को राशन व मेडिकल किट देने के साथ डाक्टरों का परामर्श दिला रहे हैं। लोगों को फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है।

सेक्टर-6 भिलाई स्थित डॉ. अंबेडकर संस्कृतिक भवन इन दिनों धार्मिक-सांस्कृतिक और समाज निर्माण का केंद्र होने के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन का मुख्यालय बना हुआ है। यहां भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई नगर, यूथ फॉर अंबेडकरिज्म भिलाई और अंबेडकर स्वास्थ्य मिशन दुर्ग-भिलाई द्वारा समाज कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई द्वारा पिछले साल सूखा राशन बांटा गया था। इस साल विभिन्न झुग्गी बस्तियों में पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया जा रहा है।
डॉक्टर अंबेडकर स्वास्थ्य मिशन के डॉक्टर उन्हें कोरोना महामारी से बचने के लिए उपाय बता रहे हैं। वैक्सीनेशन के लिए लोगों के मन की भ्रांतियों को दूर कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। वेबिनार का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही एक कोविड-हेल्प लाइन बनाई गई है, जिसमें 12 डॉक्टरों ने अपने फोन नंबर पर मरीजों का मनोबल बढ़ाने और सही मार्गदर्शन देने में मदद की है।
यूथ फॉर अंबेडकरिज्म की भिलाई टीम की ओर से अंबेडकर भवन सेक्टर 6 में सामुदायिक रसोई का संचालन भी किया जा रहा है। जिसमें कोरोना वायरस पीड़ितों,असहाय व वंचित समुदाय को भोजन तैयार कर फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। लगभग 2000 से ज्यादा लोगों को फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं। दाल, तेल ,मसाला, टूथपेस्ट, साबुन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री सहित राशन के पैकेट 200 से ज्यादा घरों में बांटे जा रहे हैं। आवश्यक दवाओं की किट बनाकर भी जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य यूथ फॉर अंबेडकरिज्म के सदस्य लगातार कर रहे हैं।
अति जरूरतमंद लोगों को नगद राशि भी दी गई है। यूथ फॉर अंबेडकरिज्म के मार्गदर्शक सुभाष बनसोडकर का कहना है कि राशन लाकर पकाने ,पैकेजिंग करने और बांटने के दौरान कोरोना संक्रमण का काफी खतरा रहता है। फिर भी बौद्ध समाज के युवा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समाज सेवा का दायित्व निभा रहे हैं। समाज में युवाओं की सक्रियता देख सभी धर्म तथा संप्रदाय के लोग भिलाई-दुर्ग के अलावा अन्य जगह से भी दानदाता बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं। इस नेक कार्य के लिए यूथ फॉर अंबेडकरिज्म संस्था की भिलाई दुर्ग में तारीफ  हो रही है।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *