द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई में सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर की सुविधा शुरू की जाएगी। यहां उच्च गुणवत्ता की सस्ती पैथालाॅजी और डायग्नोस्टिक जांच सेवाओं की सुविधा मिलेगी। डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन करने स्थल चयन किया जा रहा है। आज कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने पाॅवर हाउस बस स्टैण्ड और प्रगति मार्केट का निरीक्षण किया। डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू करने के लिये जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के मुताबिक स्थल के बारे में जानकारी ली। न्यूनतम क्षेत्र 3000 स्क्वेयर फीट और प्राइम लोकेशन वाले स्थल का चयन करने के निर्देश दिए गए।
राज्य प्रवर्तित सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना है और इस योजना का उद्देश्य किफायती दर पर आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की अत्याधुनिक स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इससे शहर में निवास करने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य खर्च में कमी आएगी और नागरिकों को अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नागरिकों को रक्त जांच, स्पूटम जांच, लिपिड प्रोफाइल, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि की सुविधा गुणवत्तायुक्त अत्याधुनिक प्रयोगशाला से मिल सकेगी।
डायग्नोस्टिक सेन्टर शुरू करने के लिए विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद भिलाई वासियों को अत्याधुनिक प्रयोगशाला से जांच सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। स्थल निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता बीके देवांगन और संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चन्द्राकर, उप अभियंता प्रकृति जगताप मौजूद रहे।