द सीजी न्यूज डॉट कॉम
लॉकडाउन में आंशिक छूट मिलने के बाद एक बार फिर लापरवाही शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण का संकट अभी पूरी तरह टला नहीं है, इसके बावजूद लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी है। मास्क पहने बिना कारोबार करने या मार्केटिंग करने आए लोगों को अब जुर्माना भी भरना पड़ रहा है। लगातार जुर्माना लगाने की कार्रवाई के बाद भी लोग नहीं सुधर रहे।

दुर्ग मार्केट एरिया में आज नगर निगम की टीम ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए लोगों को सममझाईश दी। नियम का उल्लंघन करने पर दुकानदार सहित फल और सब्जी पसरा-ठेला चलाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया। कुल 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। अतिक्रमण व प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा के नेतृत्व में जसवीर सिंग भुवाल, ईश्वर वर्मा, भुवन दास साहू, शशिकांत यादव ने इंदिरा मार्केट व आसपास की दुकानों बिना मास्क खरीदारी करने आए ग्राहकों को सामान देने पर दुकानदार सहित मोटर सायकल में घूम रहे लोगों और फुटकर व्यापारियों को मास्क लगाने की समझाइश दी गई। सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने और मास्क न लगाने वाले 20 लोगों से 2 हज़ार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal