- फर्जी टूलकिट मामले में एक्सपोज हो गए भाजपा नेता, गिरफ्तारी देने की नौटंकी को समझ रही देश की जनता
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने टूल किट मामले में भाजपा नेताओं द्वारा गिरफ्तारी देने को नौटंकी करार दिया है। राजेंद्र ने कहा कि भाजपा का यह राजनीतिक दांव पूरी तरह असफल रहा। देश की जनता जान चुकी है कि भाजपा द्वारा जारी टूलकिट फर्जी है। ट्वीटर द्वारा जारी वक्तव्य में साफ कहा गया है कि संबित पात्रा द्वारा दिखाए गए टूल किट में छेड़छाड़ हुई है। राजेंद्र ने बाबा रामदेव के विवादित बयान पर कहा कि यह पूरे मेडिकल जगत का अपमान है। बाबा रामदेव को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
राजेंद्र ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बयान जारी कर कहा है कि बाबा रामदेव को विवादास्पद बयान वापस लेना चाहिए। लेकिन, सिर्फ बयान वापस लेने से काम नहीं चलेगा। केंद्रीय मंत्री के बयान वापस लेने के बयान से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार बाबा रामदेव को बचाने का प्रयास कर रही है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए।
राजेंद्र ने कहा कि बाबा रामदेव ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए समय-समय पर देश की जनता को गुमराह करने का काम किया था। बाबा रामदेव ने 2014 में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए महंगाई कम करने, पेट्रोल-डीजल की कीमतें आधी करने और हर देशवासी को 15 लाख रुपए देने के वायदा किया था, जिससे देश की जनता गुमराह हुई। बाबा रामदेव को भारत के हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने, काला धन वापस लाने, पेट्रोल-डीजल के दाम आधे करने, महंगाई कम करने जैसे झूठे बयानों के लिए भी देशवासियों से माफी मांगते हुए बयान वापस लेना चाहिए।
राजेंद्र ने कहा कि जब-जब देश में मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों पर विफल रहती है, तब-तब भाजपा नेता देश की जनता को गुमराह करने इस तरह के टूल किट का प्रयोग करते हैं। देश में कोरोना संक्रमण का फैलाव जिस तेजी से फैला, उसका मुख्य कारण केंद्र सरकार की लापरवाही है। वैक्सिनेशन प्रोग्राम की गलत नीतियों और आधी अधूरी तैयारियों के कारण जनता को वेक्सिनेशन सेंटर से बिना टीका लगाए निराश लौटना पड़ रहा है। वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश जाधव ने इसकी पुष्टि की है।
बाबा रामदेव ने अब एलोपैथिक इलाज और एलोपैथिक दवाई को स्टूपिड और दिवालिया साइंस कहकर गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है। इस बयान से देश के लाखों डाक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, एंबुलेंस चालक, ऑक्सीजन उपलब्ध कराने सहित उन सभी कोरोना वारियर्स का अपमान हुआ है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डालकर देश की जनता को कोरोना महामारी सहित अन्य बीमारियों से बचाने का काम किया।
राजेंद्र ने कहा कि बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर जिस गंगा-जमुना के सहारे अपनी राजनीति और व्यापार चलाते हैं, उसी पवित्र गंगा नदी में अनगिनत लाशें तैरते नजर आई और गंगा किनारे हजारों लाशें दफन कर दी गई, जिन्हें आज तक वे देखने भी नहीं गए। देश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा नेता और उनको सहयोग करने वाले बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर देश को गुमराह करने का काम करते हैं। बेहतर होगा कि भाजपा की केंद्र सरकार देश की जनता को वैक्सीन उपलब्ध कराए, देश की जनता का ध्यान भटकाने का कुत्सित प्रयास न करें।