Breaking News

प्रदेश युवा कांग्रेस आईटी सेल के चेयरमैन अनूप वर्मा ने वैक्सिनेशन के लिए किया दान : मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया 1 लाख 11 हजार रु.

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

प्रदेश युवा कांग्रेस के आई टी & सोशल मीडिया के चेयरमैन व प्रदेश सचिव अनुप वर्मा ने प्रदेश में टीकाकरण अभियान के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख 11 हजार 111 रुपए रुपए दान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में इस महती टीकाकरण अभियान के लिए सहयोग राशि प्रदान करने की अपील की थी। ताकि, जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से प्रदेश को मुक्त किया जा
सके। इस अभियान को लोगों तक पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करने के लिए प्रदेश आईटी सेल के चेयरमैन व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनूप वर्मा ने सहयोग राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई है। वर्मा ने प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आगे आकर बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने अपना योगदान दें।
कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से सहायता कोष का चेक मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल, मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर व निज सहायक चंद्रवंशी की उपस्थिति में प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अनूप वर्मा की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह-प्रभारी एकता ठाकुर व आईटी सेल के छत्तीसगढ़ इंचार्ज केके शास्त्री ने भी अनूप वर्मा की पहल की सराहना की है और सभी कार्यकर्ताओं से जनहित के कार्य करने आगे आने का आव्हान किया है।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *