द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के तीसरे दिन आज दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं व जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री व मास्क वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा की विशेष उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों एम्बुलेंस ड्राइवरों को जिला अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल पहुँचकर राशन सामग्री वितरण किया। इस दौरान एल्डरमैन राजेश शर्मा, कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी, सीताराम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, देवेश मिश्रा भी उपस्थित थे।

विधायक अरुण वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन के दौरान भूखा न रहे। कोरोना काल में दैनिक आवश्यकता की हर वस्तु और आवश्यक दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर हर व्यक्ति के पास उपलब्ध होना चाहिए। प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ में लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस कार्य को बखूबी कर रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का हर व्यक्ति सुखी, निरोगी व सम्पन्न हो, इस उद्देश्य से सभी कांग्रेसजन संकल्पित हैं और इस दिशा में कार्य लगातार जारी है।
पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पाली द्वारा राशन वितरण
इधर, पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पाली के नेतृत्व में निजी चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय के पास मरचुरी के चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को आवश्यक राशन सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान अजय मिश्रा, देवेश मिश्रा, अनूप वर्मा, मासूब अली, विकास यादव, शिव वैष्णव उपस्थित थे।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal