- दुर्ग निगम में हुई नियुक्तियों पर कांग्रेसजनों ने विधायक वोरा का आभार माना
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर निगम दुर्ग में तीन और एल्डरमैन की नियुक्ति की है। नवनियुक्त एल्डरमैन पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद मनीष यादव और हरीश साहू को आज कलेक्ट्रेट सभागृह में शपथ दिलाई गई। विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, निगम सभापति राजेश यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने तीनों एल्डरमैन को शपथ दिलाई।
इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने नवनियुक्ति एल्डरमैनों को बधाई देते हुए कहा कि दुर्ग शहर और आम जनता की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए लगातार जनहित में कार्य करना ही जनप्रतिनिधियों की महती जिम्मेदारी है। पिछली परिषदों में निगम के नेता प्रतिपक्ष के रूप में राजेश शर्मा लगातार जनहित के मुद्दे उठाते रहे और मनीष यादव भी पार्षद के रूप में लगातार जनसेवा से जुड़े रहे। इसका प्रतिफल उन्हें मनोनीत पार्षद के रूप में प्राप्त हुआ। हरीश साहू को पटरीपार क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने और युवा चेहरा होने का लाभ मिला।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने तीनों नव नियुक्त एल्डरमैनों को बधाई देते हुए कहा कि निगम में नियुक्तियां हो जाने से पूर्व पार्षदों के अनुभव के साथ साथ उनकी निधि का लाभ भी जनता को मिलेगा। शपथग्रहण के दौरान निगम आयुक्त हरेश मंडावी, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, राजकुमार साहू, राजकुमार वर्मा, अंशुल पांडेय, नासिर खोखर, शिव वैष्णव, शिवाकांत तिवारी, हेमू तिवारी, विकास यादव मौजूद थे। उन्होंने भी विधायक अरुण वोरा के प्रति आभार जताया।