द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग जिला सरयूपारीण ब्राम्हण समाज दुर्ग द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 21 हजार की राशि का योगदान दिया गया है। कोरोना महामारी की रोकथाम में सहयोग देने यह राशि प्रदान की गई है। समाज के पदाधिकारियों ने आज विधायक अरुण वोरा से मुलाकात की और हॉटस्पॉट बने दुर्ग जिले को कोरोना की दूसरी लहर से निकालने में शासन-प्रशासन के सहयोग और जनता की मदद करने में पूरी सक्रियता से जुटे रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। समाज की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 21 हजार रुपए का चेक भी सौंपा गया, जिसे कलेक्टर के माध्यम से राहत कोष में जमा कराया जाएगा।
विधायक वोरा ने कहा कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आम जनता ने विषम परिस्थितियों का सामना किया है। अब लोगों की जागरूकता और स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों के सतत समर्पण से स्थिति नियंत्रित नजर आ रही है। कोविड काल के दौरान समाज सेवी संगठनों का सहयोग अतुलनीय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार जनहितैषी फैसले लिए गए हैं। कोविड के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चों का पालन-पोषण और शिक्षा का खर्च मुख्यमंत्री सहायता कोष से वहन किया जाएगा। इन परिस्थितियों में सामाजिक संगठनों का सहयोग लगातार अपेक्षित है।
इस मौके पर संरक्षक रामविशाल शर्मा, अध्यक्ष कमलनारायण शर्मा, सचिव प्रदीप पांडेय, कमलेश तिवारी, कोषाध्यक्ष बीपी पांडेय, राजेन्द्र दुबे, महिला अध्यक्ष सुमन पांडेय, मीना पांडेय, उपाध्यक्ष शैलकिरन शर्मा, संगठन सचिव सहयोगी शैलेन्द्र चौबे, रामजी दुबे, नरेंद्र तिवारी, अमितेश उर्वशी तिवारी, पुष्पा शर्मा, अपर्णा चौबे, माधुरी शर्मा, सुषमा दुबे, मीरा दुबे, मनीषा दुबे, गोदावरी पांडेय मौजूद थे।
भिलाई ग्रेटर रोटरी क्लब ने दिए 25 लाख के चिकित्सा उपकरण, विवेक तनखा, सिंहदेव व वोरा वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए
रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर ने जिला अस्पताल दुर्ग को 10 आईसीयू बिस्तरों के साथ 400 पीपीई किट, 1000 मास्क सहित 25 लाख से अधिक राशि के मेडिकल इक्विपमेंट जिला अस्पताल दुर्ग को दान किया है। वर्चुअल कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा भी शामिल हुए। वोरा ने ग्लोबल ग्रांट के लिए रोटरी क्लब ऑफ भिलाई को धन्यवाद दिया।