Breaking News

जिले में इस साल शुरू होंगे 6 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

प्राइवेट स्कूलों की तरह बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर गुणवत्ता की अंग्रेजी शिक्षा देने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों का दायरा दुर्ग जिले में और बढ़ गया है। पिछले सत्र में ऐसे 10 स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई हुई थी। इस बार 6 नये स्कूल और प्रारंभ होंगे। इस तरह जिले में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या 16 हो गई है।

नए सत्र की तैयारियों के लिए स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है और नये कक्षों की जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त कक्ष बनाने की योजना भी बनाई गई है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज पाटन ब्लाक के स्कूलों में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने सेलूद, जामगांव आर, जामगांव एम और रानीतराई के स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेट करने का सुझाव दिया। पिछले सत्र में जिस तरह से स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया, उसके अनुरूप कार्य करने कहा गया, ताकि स्कूल हर मायने में बेहतर मानदंड स्थापित करें।

बच्चों को प्ले ग्राउंड, स्पोर्ट्स कार्नर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए ताकि बच्चों के व्यक्तित्व का समग्र विकास हो सके। बड़ी कक्षाओं वाले छात्र-छात्राओं के लिए साइंस लैब की बेहतर व्यवस्था करने लाइब्रेरी हवादार होने और पर्याप्त लोगों के बैठने और अध्ययन की सुविधा के साथ किताबों का चयन अच्छा करने कहा गया। उन्होंने डीईओ प्रवास सिंह बघेल से पिछले सत्र और इस सत्र में एडमिशन की स्थिति की जानकारी भी ली।

कलेक्टर ने प्राचार्यों से कहा कि आप जितना बेहतर नवाचार करना चाहें, उसके लिए सुझाव दे सकते हैं। उद्देश्य यह है कि सबसे अच्छी शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराएं। इस दौरान अपर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, सहायक कलेक्टर हेमंत नंदनवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि पिछले सत्र में हर स्कूल में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया। उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने विशेष रूप से शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। सिलेबस पूरा करने के संबंध में और बच्चों का नये माध्यम से बेहतर समन्वय स्थापित करने रणनीति बनाने लगातार समीक्षा की गई है, जिसके अच्छे नतीजे मिल रहे हैं।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *