Breaking News

केंद्र की भाजपा सरकार ने 7 साल में देशवासियों के साथ सिर्फ छल और विश्वासघात किया : राजेंद्र साहू

  • बेरोजगारी, महंगाई, किसानों समेत देश की जनता से वादाखिलाफी के लिए जाना जाएगा भाजपा सरकार का कार्यकाल
  • देश की जनता कभी नहीं भूल सकती कोरोना संकट से निपटने में मोदी सरकार की विफलता

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर भाजपा की जमकर खिंचाई की है। राजेंद्र ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जनता के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया और दूसरे कार्यकाल के दो साल भी नाकामियों भरे हैं। मोदी सरकार बीते 7 साल के कार्यकाल में जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। भाजपा की केंद्र सरकार ने अपने सात वर्षों के कार्यकाल में देशवासियों के साथ छल और विश्वासघात किया है। मोदी सरकार ने घोषणा पत्र में किये गए वायदों को पूरा नहीं किया, बल्कि नोटबंदी, जीएसटी लागू कर देश की जनता को बेरोजगारी और महंगाई की ओर धकेल दिया।

राजेंद्र ने कहा कि विदेश से कालाधन लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत घटाने, दुश्मन देशों को सबक सिखाने गंगा, यमुना नदी की सफाई, बुलेट ट्रेन, मेट्रो ट्रेन का विस्तार, देश में 100 स्मार्ट सिटी का निर्माण, किसानों की आय दोगुना करने, महिलाओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अनेक मुद्दे पर केंद्र सरकार विफल रही है।

राजेंद्र ने कहा कि प्रदेशों में चुनाव के समय घोषणावीर बन कर हजारों करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की गई लेकिन पैकेज की घोषणाओं को आज तक पूरा नहीं किया गया। कोरोना काल में घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज का अता-पता नहीं है, जो देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित हो रहा है। सरकार आम जनता के हितों की अनदेखी कर सिर्फ हम दो हमारे दो की नीति पर चलकर  कार्पोरेट घरानों के अनुसार नीतियां बना रही है। इससे देश में रोजगार के अवसर घट रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है। खाद्य पदार्थों की कीमतें दुगुनी हो चुकी है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, रासायनिक खाद की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

राजेंद्र ने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के समय मजदूर अपने घर जाने के लिए और परिवार के पालन-पोषण को लेकर परेशान रहे। केंद्र सरकार ने उनकी अनदेखी कर मजदूरों का अपमान किया। किसान आंदोलन को आंदोलनजीवी और देशद्रोहियों के साथ जोड़कर अन्नदाताओं का अपमान किया गया। कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने में भी केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है। इसी तरह पिछले दो साल में केंद्र की वैक्सीन उत्पादन में ढिलाई सहित कई नाकामियो को देश की जनता ने देखा है। भाजपा सरकार की इन नाकामियों और वादाखिलाफी को करोड़ों देशवासी भूले नहीं हैं।       

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *