द सीजी न्यूज डॉट कॉम
छत्तीसगढ़ शासन ने आज सूरजपुर जिले के भैयाथान में लैंडिग के दौरान हेलीकॉप्टर का शीशा टूटने की घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की जानकारी मिलते ही हेलीकॉप्टर से भैयाथान पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से दूरभाष पर चर्चा की और कुशलक्षेम पूछने के साथ ही घटनाक्रम की जानकरी ली। राज्य शासन के निर्देश पर हेलीकॉप्टर के चीफ पायलट और विमानन विभाग के अतिरिक्त संचालक इस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लैंडिंग के दौरान आज सरकारी हेलीकॉप्टर का पायलट साइड का शीशा टूट गया था। हेलीकॉप्टर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सवार थे। लैंडिंग के वक्त शीशा टूटने से सिंहदेव बाल-बाल बचे। सिंहदेव के साथ हेलीकॉप्टर में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद सहित स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।
अफसरों ने बताया कि सूरजपुर जिले के ओड़गी में कुआं निर्माण के दौरान तीन मजदूरों की मौत होने और रेस्क्यू कर शव बाहर निकालने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलिकॉप्टर से ओड़गी गए थे। स्वास्थ्य मंत्री के हेलिकॉप्टर का शीशा समौली हेलिपैड में लैंड करते वक्त टूट गया था। कुछ देर की अफरातफरी के बाद हेलिकॉप्टर आसानी से लैंड हो गया।