द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग शहर के पटरी पार स्थित जवाहर नगर में 400 एमएम डाया का सीआई पाइप फटने से सुबह के समय आसपास के एरिया में पानी भर गया। पाइप फटने से कई इलाकों में नल नहीं खुले। शहर की आधी आबादी पेयजल से वंचित हो गई। स्थानीय नागरिकों ने इसकी जानकारी विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल से की। पानी की बर्बादी रोकने के लिए 24 एमएलडी फ़िल्टर प्लांट को बंद कराया गया और आवश्यक सेवा के तहत तत्काल मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए।
विधायक वोरा ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु और नौतपा को देखते हुए किसी भी वार्ड में जल आपूर्ति में रुकावट नहीं होनी चाहिए। तीन नई पानी टंकियां शुरू होने के बावजूद आम जनता को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, जो उचित नहीं है। अमृत मिशन के अंतर्गत नई पाइप लाइन के साथ ही पुरानी पाइप लाइन की भी लगातार मॉनिटरिंग करते हुए आम जनता द्वारा फोन पर शिकायत मिलने पर तत्काल मरम्मत आदि की कार्यवाही होना चाहिए। ताकि, लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या ना हो।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि लीकेज सुधार का कार्य शुरू हो गया है। जनता को जल संकट से जल्द ही निजात मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को पानी की आपूर्ति निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद देव नारायण चंद्राकर, निर्मला साहू, शंकर ठाकुर, उषा ठाकुर, अल्ताफ अहमद, एल्डरमैन राजेश शर्मा, हरीश साहू मौजूद थे।