द सीजी न्यूज डॉट कॉम
जीई रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत रोड के किनारे नाली निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने से यहां जानमाल के खतरे की आशंका है। आज सिंधी कॉलोनी के नागरिकों ने इस खतरे से आगाह करते हुए विधायक अरुण वोरा से शिकायत की। नागरिकों ने बताया कि नाली निर्माण अधूरा रहने या गड्ढा खोदकर छोड़ देने से मकानों और दुकानों की नींव नजर आने लगी है। जलभराव से दुकान या मकानों के गिरने की आशंका है। वोरा ने पीडब्लूडी के ईई से शिकायत का समाधान तत्काल करने कहा है।
करीब 64 करोड़ की लागत से रोड उन्नयन कार्य के अंतर्गत मालवा होटल, भिलाई ऑटो के आसपास नाली निर्माण करने गड्ढे खोदे गए हैं। कई जगह नाली बना दी गई है लेकिन काम अधूरा है। जलभराव होने पर मकानों और दुकानों के गिरने की आशंका से परेशान लोगों ने बताया कि बरसात का मौसम करीब आने के बावजूद काम रुका पड़ा है। स्थानीय व्यापारियों ने विधायक अरुण वोरा से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई।
व्यवसाइयों के आग्रह पर वोरा तत्काल मौके पर पहुंचे और खतरे को गंभीरता से लेते हुए पीडब्लूडी के ईई अशोक श्रीवास को आबादी एरिया में सभी पेंडिंग कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। वोरा ने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले नाली निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार को योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। वोरा के साथ वार्ड पार्षद नरेश तेजवानी, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, हैप्पी राजपुत, जितेन्द्र राजपूत, हरविंदर सिंग, राजू मिस्त्री, राजेन्द्र मिस्री, जसमीत सिंह मौजूद थे।