Breaking News

मलेरिया, डेंगू की रोकथाम करने मलेरिया विभाग ने बांटी मेडिकेटेड मच्छरदानी

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया विभाग दुर्ग द्वारा ‘‘मलेरिया रोधी माह ’’ मनाया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. सी.पी.एस. बंजारे द्वारा मलेरिया से रोकथाम और बचाव की जानकारी देते हुए मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग, स्प्रे, फागिंग व कूलर में टेमिफॉस से लार्वा नियंत्रण के लिए कार्यकर्ताओं व उनकी टीम को निर्देश दिए गए हैं।

 

मलेरिया विभाग द्वारा पानी के जमाव क्षेत्रों में लार्वा उत्पन्न होने की आशंका के कारण लार्वा समाप्त करने गंबुजिया मछली डाली जा रही है। मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण पाटन और निकुम के चिन्हित ग्रामों में किया जा रहा है। मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में मलेरिया-डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देने कहा गया है।

पूर्व के वर्षों में अति संवेदनशील क्षेत्रों में तत्काल सर्वे शुरू करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मलेरिया के संभावित मरीजों की रक्त पट्टी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अप्रैल माह में मलेरिया के 29 पॉजिटिव केस मिले हैं। नगर निगम दुर्ग, भिलाई, चरौदा की टीम के साथ  मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *