Breaking News

मौसम विभाग ने दी है तेज बारिश की चेतावनी: नाला चौड़ीकरण कार्य से शंकर नाला में बाढ़ की आशंका : 24 घंटे अलर्ट रहें अफसर : वोरा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग /  विधायक अरुण वोरा ने तेज बारिश की चेतावनी को देखते हुए निगम अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वोरा ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दुर्ग जिले सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। इस समय जीई रोड के उन्नयन और चौड़ीकरण कार्य के कारण शंकर नाला के पानी का बहाव रोकते हुए इसे डायवर्ट किया गया है। तेज बारिश होने पर जलभराव की स्थिति हो सकती है। इसे देखते हुए निगम अफसर 24 घंटे अलर्ट रहें और किसी भी हालत में जलभराव की स्थिति न होने देने के लिए पुख्ता तैयारियां करें। 

वोरा ने कहा कि मालवीय चौक के पास शंकर नाला चौड़ीकरण किया जा रहा है। यहां चौड़ी पुलिया का निर्माण कार्य भी चल रहा है। तेज बारिश होने पर पानी का बहाव रोके जाने से फिल्टर प्लांट परिसर सहित बीआईटी, रायपुर नाका में पानी भरेगा। इसी तरह मालवीय नगर, दीपक नगर, संतराबाड़ी, गिरधारी नगर, शंकर नगर सहित कई वार्डों में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं। तेज बारिश होने पर शंकर नाला का बहाव रोकना खतरनाक साबित हो सकता है। इससे काफी तबाही मच सकती है। इस स्थिति से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था करना जरूरी है।

वोरा ने अफसरों को अलर्ट करते हुए कहा कि प्री मानसून बारिश में जमकर बारिश होती है। इस बार भी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी दी है। रोड निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को पूर्व में ही दिन और रात अलग-अलग शिफ्ट में काम करने अलर्ट किया था। जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को शहर में बाढ़ जैसे हालात न होने देने अलर्ट मॉड में काम करना होगा। वोरा ने साफ कहा कि किसी भी स्थिति में शहर में जलभराव और जनधन हानि की स्थिति नहीं होना चाहिए। रात में तेज बारिश होने पर उसी समय निकासी की व्यवस्था युद्ध स्तर पर होना चाहिए। 

 

 

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *