Breaking News

10 करोड़ की लागत से बोरसी-रुआंबांधा रोड का निर्माण होगा : पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक अरुण वोरा आज करेंगे भूमिपूजन

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

बोरसी वृंदानगर से बीज निगम कार्यालय रुआंबाधा तक रोड निर्माण कार्य अब शुरू हो जाएगा। विधायक अरुण वोरा की पहल के बाद पीडब्लूडी से निर्माण कार्य की स्वीकृति और टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। करीब 10 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक अरुण वोरा की उपस्थिति में आज शाम 5 बजे किया जाएगा।

वोरा ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। बोरसी से रुआंबांधा को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। सड़क पर लगातार यातायात बढ़ने के बावजूद सड़क का चौड़ीकरण कई साल से नहीं हुआ। इसके कारण यहां दुर्घटना की संभावना रहती थी। वोरा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कई बार बोरसी रुआंबांधा सड़क निर्माण कार्य के लिए आंदोलन किया गया, लेकिन सड़क निर्माण कार्य की मंजूरी नहीं मिली। लोग खस्ताहाल और संकरी सड़क पर आवाजाही करने मजबूर थे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रोड निर्माण कार्य की मंजूरी दी गई है। वोरा ने सड़क निर्माण कार्य के लिए मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।

पीडब्लूडी अफसरों ने बताया कि कुल 9 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। वर्तमान में 3 मीटर चौड़ी सड़क की चौड़ाई 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाई  जाएगी। इसके अलावा 10 स्थानों पर पुलिया का निर्माण किया जाएगा। आरसीसी ओपन ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य 6 माह में पूरा किया जाना है।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *