- पेयजल समस्या देखने महापौर ने तीन वार्डों का निरीक्षण किया
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज कंडरापारा, बांधापार, सिकोला बस्ती जाकर पेयजल की समस्या का निरीक्षण किया। इन इलाकों में अमृत मिशन का काम पूरा होने के बावजूद जलसंकट की जानकारी मिलने पर महापौर ने नगर निगम और अमृत मिशन प्रोजेक्ट की टीम को तीन दिनों में समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, पार्षद कमल देवांगन, उषा ठाकुर, पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, प्रभारी सहायक अभियंता एआर राहंगडाले, उपअभियंता भीमराव, राजेन्द्र ढबाले, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, कपिश दीक्षित मौजूद थे।
पेयजल समस्याओं की अनदेखी न करें
महापौर ने निरीक्षण के दौरान अमृत मिशन का काम कर रहे लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वार्डों में पानी की समस्या की अनदेखी न करें। कंडरापारा, बांधापार, सिकोला बस्ती में अमृत मिशन का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन वार्डों में पानी की समस्या बरकरार है। स्थानीय निवासियों ने कम पानी आने और कई बार पानी न मिलने की समस्या से अवगत कराया है। पानी की समस्या की शिकायत लगातार मिल रही है।
महापौर ने अमृत मिशन के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के कई वार्डों में अमृत मिशन का कार्य पूरा होने के बावजूद कुछ गलियों और स्थानों में पानी की समस्या है। इन सभी स्थानों पर पानी कम आने की समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए। महापौर ने अमृत मिशन की टीम को निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिनों के भीतर इन सभी शिकायतों का निराकरण हो जाना चाहिए।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal