द सीजी न्यूज डॉट कॉम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुंगेली और बेमेतरा जिले में 448 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। मुंगेली जिले में 276 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत के विकास कार्य और  बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत के विकास कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि हम लोगों ने जिस नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ने का संकल्प लिया था, वह आज साकार हो रहा है। सुराजी गांव की कल्पना आकार लेने लगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे के आग्रह पर साजा में 50 बिस्तर वाले मातृ शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) खोलने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गांव और किसान हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। हमारी सरकार किसानों और ग्रामीणों की है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ समाज के सभी वर्गाें के लोगों तक पहुंच रहा है। किसानों और ग्रामीणों से हर रोज बातचीत के दौरान उनके चेहरे पर संतोष देख कर मुझे भी बहुत संतोष होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा में कोई छात्र आर्थिक कारणों से पीछे न रह जाए, इसके लिए हमने राज्य में अब तक 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले हैं। अंग्रेजी स्कूलों के बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत करते हुए देख और सुनकर सुखद आश्चर्य होता है। कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे इतनी  बढि़या अंग्रेजी बोल पाएंगे। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और अधोसंरचना को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुराजी गांव योजना से पशुधन की देखभाल, आजीविका की गतिविधियां, नरवा और बाड़ी विकास, गोधन न्याय योजना में गोबर की खरीदी बिक्री, जैविक खाद का निर्माण के क्षेत्र में पूरे छत्तीसगढ़ की तरह मुंगेली और बेमेतरा जिले में भी बढि़या काम हो रहा है। इन योजनाओं से गांवों में बदलाव की शुरूआत हो चुकी है। इस साल किसानों की आय का एक नया जरिया भी खोला है। पिछली बार  खेतों में धान की फसल लेने वाले किसान अगर इस बार धान के बदले दूसरी फसल लेते हैं या वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें धान पर मिलने वाली आदान सहायता की तुलना में ज्यादा आदान सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों, किसानों, स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से बच्चों से चर्चा की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडि़या ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसानो, ग्रामीणों, वनवासियों, महिलाओं की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू किया है, उनकी जनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को देश में सर्वाधिक मदद पहुंचाने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है। किसानों और ग्रामीणों की ललक और उनके चेहरे की चमक बताती है कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। राज्य में खेती-किसानी और खुशहाली का एक नया दौर शुरू हुआ है। कार्यक्रम को संसदीय सचिव गुरू दयाल सिंह बंजारे, सांसद अरूण साव, विधायक अशीष छाबड़ा, धरमजीत सिंह, पुन्नू लाल मोहले ने भी वर्चुअल रूप से सम्बोधित किया।