द सीजी न्यूज डॉट कॉम
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने नरसिंह विहार व साकेत कालोनी कातुलबोड क्षेत्र में 44 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। क्षेत्र के नागरिकों द्वारा यहां सड़क-नाली निर्माण की मांग की जा रही थी। आज साकेत कालोनी में 16 लाख की सीमेंट सड़क और 3.46 लाख की नाली और नरसिंह विहार में 14.6 लाख की लागत से सीसी रोड और 4.6 लाख की नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन और साकेत कालोनी में 6.5 लाख की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा ने कहा कि शहर की निचली बस्तियों और पटरी पार के वार्डों में जल भराव की समस्या के निपटारे के लिए वृहद स्तर पर कार्ययोजना बनाई गई है। पानी निकासी के लिए आरसीसी नालियों का निर्माण करने 4.9 करोड़ और बड़े नालों, पीसीसी नालियों व सीमेंट सड़कों के लिए 2.85 करोड़ की राशि शासन से स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही सभी कार्यों को शुरू कराया जाएगा।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान लगातार राशि मंजूर कराने के लिए निकाय मंत्री शिव डहरिया और विधायक अरुण वोरा के प्रति आभार जताया। महापौर ने अधिकारियों को जल्द से जल्द गुणवत्ता युक्त कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। भूमिपूजन के अवसर पर निगम सभापति राजेश यादव, एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, संजय कोहले, जमुना साहू, जयश्री जोशी, पार्षद शिवेंद्र सिंह परिहार, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, अजय गुप्ता, निखिल खिचरिया, अरुण सिंह, सतीश देवांगन, विजेन्द्र भारद्वाज,आयुष शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।