Breaking News

बारिश से आपदा प्रबंधन के सभी इंतजाम करें : जिम्मेदार अधिकारी और आपदा प्रबंधन विभाग 24 घंटे मुस्तैद रहें – वोरा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग जिले सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन से आपदा प्रबंधन की सभी जरूरी तैयारियां मुस्तैदी से करने कहा है। वोरा ने कहा कि मौसम विभाग ने दुर्ग और राजनांदगांव जिले में तेज बारिश की चेतावनी दी है। राजनांदगांव में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए अफसर अलर्ट मोड में काम करें। बारिश के कारण जन व धन हानि न होने देने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए।

वोरा ने कहा कि राजनांदगांव में भारी बारिश होने पर शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता है और इसका प्रभाव दुर्ग में भी पड़ता है। वोरा ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी और नगर निगम प्रशासन की टीम बारिश की संभावना को देखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें। आपदा प्रबंधन की सभी आवश्यक तैयारियां पहले से करना जरूरी है। इसमें किसी भी स्तर पर चूक या लापरवाही नहीं होना चाहिए।

वोरा ने हर साल शिवनाथ नदी उफनने के कारण उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। संबंधित विभागीय अफसरों को बाढ़ जैसी स्थिति होने पर बचाव के इंतजामों के साथ ही जरूरी होने पर आवागमन रोकने, नदी का जलस्तर बढ़ने पर महमरा एनीकट पर बेरिकेडिंग करते हुए आवाजाही रोकने की व्यवस्था मुस्तैदी से करने कहा। वोरा ने कहा कि बारिश की स्थिति पर नजर रखने के साथ ही कंट्रोल रूम में 24 घंटे अधिकारी अलर्ट रहकर काम करें और आपदा की स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने की व्यवस्था करें।

 

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *