Breaking News

दुर्ग-भिलाई के बीच 250 एकड़ एरिया में बनेगा बॉयो डायवर्सिटी पार्क : विधायक-महापौर ने किया निरीक्षण

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग-भिलाई के मध्य ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट के पास 250 एकड़ एरिया में 2 करोड़ की लागत से बॉयो डायवर्सिटी पार्क विकसित किया जा रहा है। यहां लगभग 4 किमी की लंबी रोड पर मॉर्निंग-ईवनिंग वॉक के साथ ही आम जनता को  परिवार के साथ समय बिताने की सुविधा मिलेगी। यहां कैंटीन, कैम्पिंग सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज वन विभाग के अफसरों के साथ पार्क का निरीक्षण किया।

विधायक अरुण वोरा ने कहा पार्क में बच्चों के लिए म्यूज़ियम व व्यायाम के लिए ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए अतिरिक्त राशि मंजूर कराई जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में अन्य स्थानों पर वन विभाग द्वारा इसी तरह के पार्क विकसित किए जाएंगे। उन्होंने ट्विन सिटी को बड़ी सौगात देने मुख्यमंत्री व वनमंत्री के प्रति आभार जताया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि दोनों शहरों के मध्य में स्थित होने के कारण सैकड़ों लोग यहां खुद को प्रकृति के करीब होने का लाभ उठा सकेंगे। वर्षा ऋतु के दौरान और अधिक सघन वृक्षारोपण किया जाएगा।

डीएफओ धम्मशील गणवीर ने बताया कि 250 एकड़ में फैले बायोडायवर्सिटी पार्क में वेटलैंड की वजह से अनेक प्रवासी पक्षियों का भी बसेरा होता है, जिसकी बसाहट और ब्रीडिंग के लिए सरोवर के किनारों पर फेंसिंग कराई जा रही है। पार्क में ओपन थिएटर, लोटस पौंड व तालाब में बोटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। भविष्य में यह पार्क पैराडाइस फ्लाई कैचर, ग्रे हर्निबल और व्हिसलिंग डक्स जैसे पक्षियों का आशियाना बनेगा। मेमोरियल कॉर्नर में लोग अपने परिजनों के नाम से वृक्षारोपण कर प्रियजनों की स्मृतियां सुरक्षित रख सकेंगे। निरीक्षण के दौरान एमआईसी मेंबर हमीद खोखर, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, मासूब अली, विकास यादव मौजूद थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *