द सीजी न्यूज डॉट कॉम
राजनांदगांव/ शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में नियम विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम से स्पष्टीकरण मांगा है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में नियम विरूद्ध कार्रवाई करने के संबंध में शिकायत मिलने पर जांच समिति का गठन किया था। डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा ने आज कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंप दी। 127 प्रकरणों की जांच में कलेक्टर ने जांच में कुछ त्रुटिपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम से स्पष्टीकरण मांगा है।
जांच प्रतिवेदन शासन को भेजा गया है। प्रकरणों को जानबूझकर नियम विरूद्ध लंबित रखे जाने के संबंध में दो आवेदकों द्वारा प्रस्तुत शिकायत के संबंध में नस्तियों का अवलोकन कर परीक्षण किया गया। आश्रित परिवार के सदस्यों के मध्य विवाद होने के कारण दोबारा परीक्षण के लिए और एक अन्य प्रकरण में नियमानुसार दस्तावेजी अपूर्णता के कारण लंबित होना पाया गया है।