- स्वास्थ्य अधिकारी समेत 60 वार्ड के सुपरवाइजरों की बैठक लेकर सफाई सहित दवा छिड़काव का अभियान चलाने कहा
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सभी घरों में डेंगू, मलेरिया से बचाव के साथ ही मच्छरों की रोकथाम के लिए टेमीफोस की दवाई हर घर में पहुंचाने के निर्देश दिए। महापौर ने प्रत्येक वार्ड के नालियों में जला आईल और पानी के जमाव वाले स्थानों में मेलाथियान दवा का छिड़काव करने के अभियान में तेजी लाने के निर्देश भी दिये।
महापौर धीरज बाकलीवाल और स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ 60 वार्ड के सुपरवाइजरों को शहर में अभियान चलाने कहा। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भूपाल, मेनसिंह मंडावी, राजेंद्र सराठे, दरोगा राजू सिंह, सुरेश भारती, रामलाल भट्ट, प्रताप सोनी सहित सभी वार्डों के सफाई सुपरवाइजर उपस्थित थे।
शहर के आसपास क्षेत्रों में डेंगू की दस्तक
बैठक में महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई सुपरवाईजरों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के आसपास के क्षेत्रों में डेंगू ने दस्तक दे दी है। दुर्ग नगर निगम में विशेष सतर्कता बरतना है। बारिश के मौसम में जल जनित बीमारी जैसे पीलिया, डायरिया का फैलाव रोकने की व्यवस्था होना चाहिए। महापौर ने हर घर में क्लोरीन टेबलेट का वितरण करने के निर्देश भी दिये। किसी भी वार्ड में नालियों की सफाई में लापरवाही वहीं होना चाहिए। बारिश के पानी का जमाव ना होने देने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं होना चाहिए।
घरों के कूलर और गड्ढे में पानी के जमाव वाले स्थानों पर करें दवाई का छिड़काव
बैठक में निर्देश देते हुए कहा गया कि मौसम ठंडा होने पर लोग घर का कूलर बंद कर देते हैं। इसमें पानी भरा होने पर डेंगू मच्छर के लार्वा पनप सकते हैं। सफाई सुपरवाइजर और कर्मचारी अपने वार्ड के घरों में कूलरों की जांच कर उसमें टेमीफॉस दवाई डालें और 2 दिन बाद सफाई कराएं। बहुत सी जगहों पर वाहनों के टायर पड़े होते हैं। कई बार उसमें पानी भर् जाता है। नागरिकों को पानी के जमाव वाले स्थानों पर डेंगू-मच्छर पनपने की संभावना के बारे में जागरूक करते हुए पानी का जमाव ना होने देने समझाईश दें। बरसात के समय पानी को उबाल कर पीने, पानी में क्लोरीन टेबलेट डालकर रखने के लिए भी जागरूकता जरूरी है।