Breaking News

महापौर ने कसारीडीह वार्ड की समस्याओं का जायजा लिया : नाली के ढलान की जांच की, पुलिया निर्माण के अलावा पेवर ब्लॉक लगाने के निर्देश दिये

द सीजी न्यूज डॉट कॉम 

महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज साइकिल से भ्रमण करते हुए कसारीडीह वार्ड 43 की समस्याओं का जायजा लिया और निगम अफसरों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। वार्डवासियों ने नियमित सफाई न होने की जानकारी दी। महापौर ने पुराना आदर्श नगर में नाली निर्माण का निरीक्षण करते हुए उसकी गुणवत्ता और ढलान की जांच भी की। गार्डन और नाला के पास पेवर ब्लाक लगाने के निर्देश दिये।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कसारीडीह, आदर्श नगर एरिया में भ्रमण करते हुए निगम अधिकारियों से कहा कि वार्डों में विकास और निर्माण कार्यों की निरंतर निगरानी करें। निर्माण कार्य में गुणवत्ता होना चाहिए। ठेकेदार निर्माण कार्य में लापरवाही न कर पाएं, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने नाली में गंदगी का मलमा देखकर नाराजगी जताई। आदर्श नगर में छत्तीसगढ़ आंगन, देवेन्द्र शुक्ला के घर के पास नाली और पुलिया की सुविधा न होने से पानी भरने की समस्या बताई गई। महापौर ने यहां नाली निर्माण के निर्देश दिये।

महापौर ने कुर्मी भवन नाला और आंगनबाड़ी भवन के पास पेवर ब्लॉक लगाने कहा। आदर्श नगर में जीवन निर्मलकर के घर के पास जर्जर पुलिया को देख कर पुलिया निर्माण कराने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वित्त प्रभारी दीपक साहू, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, सहायक अभियंता जितेन्द्र समैया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, अमोल जैन, केडी देवांगन, बालमुकुंद व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *