Breaking News

हर गली हर द्वार, अब डेंगू पर वार : महापौर, कमिश्नर सहित जनप्रतिनिधियों ने चलाया जोरदार अभियान : 2 सौ घरों में कूलर का पानी खाली कराया, घर-घर में किया टेमीफॉस दवा का वितरण

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ निगम कमिश्नर हरेश मंडावी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने आज साइकिल चलाते हुए उत्कल बस्ती वार्ड 48 में साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। नाली सफाई की समस्या का मौके पर ही निराकरण किया गया। साइकिल से भ्रमण के दौरान महापौर और कमिश्नर ने डेंगू से बचाव के लिए अभियान चलाते हुए 2 सौ घरों के कूलर खाली कराए। डब्बे में रखे पानी की जांच करने सेम्पल भी लिया गया।

अभियान के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वित्त प्रभारी दीपक साहू, पार्षद महेश्वरी ठाकुर, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहायक अभियंता जितेन्द्र समैया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, राजेन्द्र सराटे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली सहित स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

महापौर, आयुक्त ने एक-एक घर जाकर कूलर की जांच की
महापौर और आयुक्त ने उत्कल नगर वार्ड 48 सिविल लाइन के निवासियों के घरों में जाकर उनकी समस्याओं को सुना। लोगों के घरों के आसपास की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बारिश के समय मौसमी बीमारी फैलने की आशंका जताते हुए नियंत्रण और रोकथाम के लिए आस-पास साफ-सफाई बनाकर रखने की अपील की। महापौर और कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी जगह पर पानी का जमाव न होने दें।

भ्रमण के दौरान दल के साथ मलेरिया विभाग की टीम भी उपस्थित रही, उन्होंने घरों के कूलर और पक्षियों के लिए रखे पानी को खाली कराया। कुछ स्थानों पर डेंगू के लार्वा की जांच करने सेम्पल भी लिये गए। अभियान के दौरान 200 घरों में कूलरों में भरा पानी खाली कराया गया। उत्कल नगर के लगभग 300 घरों में टेमीफास दवाई की शीशी का वितरण किया गया। नाली सफाई की शिकायत मिलने पर तत्काल गैंग लगाकर नाली की सफाई कराई गई। बस्ती की नालियों में टेमीफॉस दवाई और जले आइल का छिड़काव किया गया। 

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *