द सीजी न्यूज डॉट कॉम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में भी सतर्कता बरतने कहा है। उन्होंने दोनों राज्यों में नए वेरिएंट की मौजूदगी को देखते हुए अंतर्राज्यीय सीमाओं पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते हुए पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें। मास्क का उपयोग, हैंड-हाइजिन और सामाजिक व शारीरिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट से दो लोगों की मौत की खबर है। मासूम बच्चा भी डेल्टा प्लस वेरिेएंट की चपेट में आ गया है। महाराष्ट्र में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट का प्रकोप बढ़ रहा है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में भी अलर्ट किया जा रहा है। लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने की अपील की जा रही है।