Breaking News

पुलिस ने बीएसपी मेन गेट पर देर रात चलाई लाठियां : दर्जन भर से ज्यादा घायल

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

बीएसपी मेन गेट पर चल रहे आंदोलन के दौरान बीती रात पुलिस ने श्रमिकों पर जमकर लाठी भांजी। यह घटना तब हुई जब पुलिस ने श्रमिकों को बसों में भरकर मेन गेट से ले जाने का प्रयास किया। इसका विरोध करते हुए श्रमिकों ने हंगामा  कर दिया। श्रमिकों के हंगामे के बाद पुलिस ने विरोध कर रहे श्रमिकों पर लाठियां चलाई।

पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज में एचएमएस के महासचिव प्रमोद मिश्रा सहित अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस द्वारा 3 बसों में कर्मचारियों को बैठाकर मेन गेट से ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का श्रमिकों ने विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने श्रमिकों पर जमकर लाठियां भांजी। इस घटना में 10 से 15 कर्मी घायल होने की खबर है।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *