द सीजी न्यूज डॉट कॉम
रायपुर/ एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के पूर्व चीफ जीपी सिंह के दस से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा। जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगने के बाद ये कार्रवाई की गई। इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसरों ने सिंह द्वारा आय से अधिक संपत्ति जुटाने की शिकायतों के आधार पर पुख्ता जानकारी जुटाई। इसके बाद छापामार कार्रवाई की गई है।
सूत्रों के अनुसार आज की गई छापामार कार्रवाई के बाद प्रदेश के भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप है। एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसरों का कहना है कि आगामी दिनों में कई बड़ी कार्रवाई हो सकती है। सिंह के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने सुबह 6 बजे से कार्रवाई शुरू की। एसीबी की छापेमारी के नतीजों का खुलासा आज देर रात तक ही हो पाएगा।
प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एसीबी ने किसी आईपीएस अफसर के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की हो। एसीबी की 10 से ज्यादा टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापा मारा। जीपी सिंह पहले एसीबी के प्रमुख रह चुके हैं। बाद में उन्हें पुलिस अकादमी में भेज दिया गया। जीपी सिंह रायपुर और बिलासपुर में आईजी भी रह चूके हैं।