द सीजी न्यूज डॉट कॉम
डॉक्टर्स डे के अवसर पर आज देश दुनिया में डाक्टरों का सम्मान किया जा रहा है लेकिन कबीरधाम जिले के सिविल सर्जन को आज ही के दिन सस्पेंड कर दिया गया। राज्य शासन द्वारा पैथोलॉजी विशेषज्ञ व जिला चिकित्सालय कबीरधाम के प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतराम चुरेन्द्र को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में डॉ. चुरेन्द्र का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कबीरधाम होगा। इस आशय का आदेश आज मंत्रालय स्थित लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
राज्य शासन द्वारा चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय कबीरधाम डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर को आगामी आदेश पर्यन्त सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय कबीरधाम का प्रभार सौंपा गया है। इस आशय का आदेश आज मंत्रालय स्थित लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।