Breaking News

झूठा श्रेय लेने की होड़ में विधायक ने डेढ़ साल बाद किया उद्यान का दोबारा उद्घाटन : दुर्ग नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने लगाए आरोप

आज किया गया महावीर उद्यान का लोकार्पण

डेढ़ साल पहले तत्कालीन महापौर ने इसी गार्डन का किया था लोकार्पण
  • डेढ़ साल पहले लोकार्पित हो चुके महावीर गार्डन का विधायक-महापौर ने फिर किया लोकार्पण
  • भाजपा पार्षद दल ने लगाया आरोप, कांग्रेस नेताओं के पास जनता को बताने कोई उपलब्धि नहीं, पिछली परिषद के कार्यों की वाहवाही लूट रहे

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने विधायक और महापौर पर झूठी वाहवाही बटोरने का आरोप लगाया है। अजय ने कहा कि करीब 20 माह पहले तत्कालीन महापौर चंद्रिका चंद्राकर व उनके महापौर परिषद द्वारा महावीर कॉलोनी वार्ड 38 में अमृत मिशन के तहत लगभग 20 लाख की लागत से निर्मित महावीर गार्डन का लोकार्पण किया गया था। इसके बावजूद झूठी वाहवाही बटोरने दुर्ग विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा फिर से आज लोकार्पण किया गया।

निगम के भाजपा पार्षदों ने विधायक व महापौर पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसियों का असली चरित्र यही है। नगर निगम में अपने 18 माह के कार्यकाल में एक भी नए विकास कार्य के लिए राशि नहीं ला पाने वाले विधायक और महापौर ने किसी नई योजना की शुरूआत भी नहीं की। जनता के सामने झूठी वाहवाही बटोरने पुराने कार्यों के आधार पर अपनी पीठ खुद थपथपा कर श्रेय लूट रहे है। यहां पुराने लोकार्पण पत्थर की जगह अपनी परिषद का नया पत्थर लगाकर अपनी उपलब्धि बताने का प्रयास किया गया है।

भाजपा पार्षद दल के नेता अजय वर्मा, गायत्री साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, कांशीराम कोसरे, देवनारायण चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, नरेश तेजवानी, लीना दिनेश देवांगन, चमेली साहू, मनीष साहू, ओम प्रकाश सेन, अजित वैद्य, हेमा शर्मा, शशि द्वारिका साहू, पुष्पा गुलाब वर्मा, कुमारी साहू सहित सभी भाजपा पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा शहर की जनता को सबसे बड़ी सौगात देते हुए 2017 मे नगर निगम को अमृत मिशन के तहत 147 करोड़ की राशि दी गई। घर-घर पानी पहुंचाने पाइपलाइन बिछाने और पानी टंकी निर्माण के साथ ही नल कनेक्शन और शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर उद्यान निर्माण कार्य के लिए यह राशि मंजूर की गई। महावीर कॉलोनी वार्ड 38 मे लगभग 20 लाख की लागत से निर्मित महावीर उद्यान का 25 नवंबर 2019 को आचार संहिता लगने से पहले भाजपा की तत्कालीन महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने उद्यान सहित शहर में 5 करोड से अधिक की राशि का लोकार्पण किया और नए कार्य का भूमिपूजन किया था। आज महावीर गार्डन का दोबारा लोकार्पण कर दिया गया।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *